रेलवे अस्पताल में सामान्य प्रसव तरीके से कराई जटिल ब्रीच डिलीवरी
जोधपुर। रेलवे अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सुविधा उपलब्ध होने से प्रसव केसों की संख्या बढ़ रही है। दूसरी तरफ विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता के कारण जटिल ब्रीच डिलीवरी केस में भी सामान्य तरीके से प्रसव कराने में सफलता प्राप्त की गई है। मंडल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय के विशेष प्रयासों से रिकॉर्ड समय में ऑक्सीजन प्लांट लगने तथा नवीनीकृत शिशु रोग वार्ड की शुरुआत होने से सुविधाओं में वृद्धि हुई है।
जोधपुर मंडल रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. सत्यजीत चटर्जी ने बताया रेलवे अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. नेहा तिवारी और शिशु रोग विशेषज्ञ डा. शैली सिंह द्वारा महिला तथा शिशु रोग के मामलों में कुशलता पूर्वक इलाज करने से रेलवे अस्पताल के प्रति रेलवे कर्मियों में विश्वास बढ़ा है। गत दिनों रेलवे अस्पताल में एक दिन में तीन प्रसव केस आए। इनमें से एक जटिल ब्रीच डिलीवरी के केस में भी सामान्य तरीके से प्रसव कराया गया, इस तरह के मामले सिर्फ 2 से 5 प्रतिशत ही होते है। यह एक बड़ी उपलब्धि है। सामान्य तौर पर जन्म के समय मां के गर्भ में बच्चा यदि उल्टी स्थिति में होता है तो ऑपरेशन के द्वारा ही प्रसव कराया जाता है लेकिन रेलवे अस्पताल की महिला रोग विशेषज्ञ डा. नेहा तिवारी ने इस केस में भी सफलता पूर्वक सामान्य प्रसव ही कराया। इसके अतिरिक्त शिशुरोग विशेषज्ञ डा. शैली सिंह द्वारा नवजात बच्चों की चिकित्सकीय देखभाल से बच्चे स्वस्थ तथा रोग मुक्त है।