न्यायिक अधिकारी कॉलोनी में पौधे रौंपे
जोधपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सेशन न्यायाधीश जोधपुर जिला राघवेन्द्र काछवाल की अध्यक्षता में न्यायिक अधिकारी कॉलोनी विक्रमादित्य नगर में पौधे रोपित किए गए।
कार्यक्रम में न्यायिक अकादमी के निदेशक नंदिनी व्यास, सीबीआई केसेज के विशिष्ठ न्यायाधीश संजय कुमार त्रिपाठी, राजकुमार शर्मा, पुखराज गहलोत, मुजफ़्फर चौधरी, रैना शर्मा, नरेश कुमार जैन, सुनिल जांगिड़, ललित डाबी, प्रशान्त कुमार शर्मा, अभिषेक माथुर, हिमांशु माथुर, आदि न्यायिक अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा भी पौधारोपण किया गया।
प्राधिकरण के सचिव मुजफ़्फर चौधरी ने बताया कि राघवेन्द्र काछवाल की पहल से न्यायिक अधिकारी कॉलोनी में विभिन्न चिन्हित स्थानों पर पौधारोपण किया गया, जिसके तहत लगभग 50 से अधिक पौधों का रोपण किया गया। इसमें विभिन्न प्रकार के छायादार, अधिकतम ऑक्सीजन प्रदान करने वाला एवं औषधीय उपयोग वाले वृक्ष नीम, अशोक, शीशम, कचनार, करंज, बील्व आदि के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर काछवाल ने उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों को वृक्ष लगाने एवं लगाए हुए वृक्ष को संरक्षित करने हेतु प्रेरित किया।