सीआरपीएफ परिसर में पांच हजार पौधे लगाए
जोधपुर। सीआरपीएफ के पालड़ी खिंचियान जोधपुर स्थित नवआरक्षी प्रशिक्षण केन्द्र में वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस उप महानिरीक्षक व प्राचार्य दलजीत सिंह द्वारा पौधारोपण करके की गई। अभियान के तहत सीआरपीएफ परिसर में पांच हजार पौधे लगाए गए। यह पौधे जोधपुर के अरूणा ग्रुप व जोधपुर माईनटेक के हुकमसिंह सांखला एवं उनके पुत्र दीपक, जितेन्द्र एवं हेमन्त सांखला ने सीआरपीएफ को भेंट किए। इस मौके पर गौकल्याण केन्द्र, जोधपुर एनजीओ संस्थान के संचालक सुरेन्द्र सुराना ने भी सीआरपीएफ के वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के उपरांत दलजीत सिंह द्वारा पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने एवं इस प्रकार के कार्यक्रमों द्वारा अधिक से अधिक पौधारोपण करने का संकल्प का आग्रह किया। उन्होंने पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए एवं भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन करने के लिए सजग प्रयास करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया ताकि अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जा सकें। साथ ही यह भी बताया कि वृक्षारोपण करने के साथ लगाए गए पौधों की सुरक्षा व उचित देखभाल करना भी आवश्यक है, जिससे यह जल्दी विकसित हो सकें। इस मौके पर संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधिकार डॉ. सुधाकर राय, सहायक कमाण्डेंट दिनेश कुमार, संजय कुमार के अलावा अधीनस्थ अधिकारी, जवान एवं प्रशिक्षार्थियों द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।