सोनोग्राफी सेंटर प्रभारी को दी मोबाइल एप्प की जानकारी
सिरोही, 13 फरवरी (जयन्तिलाल दाणा)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया की जिले के सभी सोनोग्राफी सेंटर के प्रभारी को पीसीपीएनडीटी मोबाइल एप्प इम्पेक्ट की जानकारी दी। उन्होंने बताया की गर्भस्थ शिशु का लिंग परीक्षण कानूनन अपराध है। सभी डॉक्टर को बताया कि अपने संस्थान पर लिंग परीक्षण का कार्य नहीं करे, साथ ही और को भी लिंग परीक्षण करवाने के लिए मना कर। इस बैठक में उन्होंने बताया की पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए एवं भ्रूण लिंग परीक्षण की शिकायत, सूचना के लिए वाट्सअप नंबर 9799997795 जिले के आम लोगांे एवं समस्त चिकित्सा संस्थानों पर प्रचार प्रसार किया जाए। बैठक में डिप्टी सीएमएचओ डॉ. महेश गौतम, देवकिशन छंगाणी के निजी संस्थानों के डॉक्टर उपस्थिति थे।