संतों सहित 70 लोगों ने किया रक्तदान
जोधपुर। सालावास स्मार्ट विलेज की ओर से सतगुरू यक्ति साहिब की 50वी पुण्यतिथि के अवसर पर कबीर आश्रम सालावास मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 70 लोगों ने रक्तदान किया।
शिविर संयोजक दिनेश गहलोत ने बताया की इस अवसर पर आश्रम के मंहत अमर साहिब के सानिध्य में आयोजित रक्तदान शिविर मे सरपंच ओमाराम पटेल, बाबू लाल भोबरीया, अमित सिघाटिया उपस्थित थे। इस अवसर पर कबीर आश्रम के मंहत अमर साहिब, किशन दास श्रवण राम महाराज ने रक्तदान किया। अशोक गोरा, रामनिवास सुगन राम, रमेश मोटरा, पृथ्वी सिंह, नरपत कुमार, कैलाश, धनाराम, अशोक गहलोत, राकेश वैष्णव, डा दिनेश गहलोत, पुखराज प्रजापत, प्रभू राम बरबङ, हंसराज प्रजापत अकबर, रघुनाथ, बीरबल आदि ने रक्तदान किया।