बालिका दिवस पर जन्मी कन्याओं का स्वागत
जोधपुर। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटी एक मुस्कान की तरफ से उम्मेद हॉस्पिटल में रविवार को जन्म लेने वाली 7 कन्याओं को 251 रुपए का लिफ़ाफ़ा देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष सनेहा भंडारी ने कहा कि बेटी है तो कल है। बेटी को बोझ ना समझे। बेटी के आने पर खुशियां मनाए। कार्यक्रम में सचिव दीपक सोलंकी, कोषाध्यक्ष कोमल मेवाड़ा, संगठन मंत्री कुसुम पंवार, सदस्य मनोरमा प्रियंका बाहेती, लक्ष्मी पंवार, गुनगुन उपाध्याय आदि उपस्थित रहे!