विधायक लोढ़ा का गौशाला कमेटी ने किया भव्य स्वागत
जयन्तिलाल दाणा/सिरोही। विधायक संयम लोढ़ा ने गुरुवार को श्री जगधणी गौशाला पाड़ीव का जायजा लेकर अवलोकन किया व गौशाला में पहुंचकर बेसहारा गौवंशों को अपने कर कमलों से हरा चारा खिलाया तथा पानी-चारा की व्यवस्था की जानकारी ली। इससे पहले विधायक लोढ़ा को गौशाला कमेटी द्वारा ससम्मान के साथ साफापोशी, फुलहार पहनाकर, चादर ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया गया। गौशाला कमेटी द्वारा की जा रही बेसहारा गोवंशों की गौसेवा को देखकर विधायक लोढ़ा ने प्रसन्नता व्यक्त की। विधायक लोढ़ा के साथ आए सिरोही नगरपरिषद के सभापति महेंद्र मेवाड़ा का भी कमेटी द्वारा फुलहार पहना कर स्वागत किया गया तथा कमेटी पदाधिकारियों ने विधायक लोढ़ा से उनके मार्गदर्शन पर श्री जगधणी नंदी गौशाला को ऐतिहासिक बनाकर गौवंशो की सेवा करने की इच्छा जताकर निवेदन किया। इस पर विधायक लोढ़ा ने गौसेवा के लिए हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।
विधायक लोढ़ा ने की नंदी गौशाला बनाने के लिए सहयोग की घोषणा
ग्राम पंचायत पाड़ीव द्वारा आयोजित पट्टा वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद पर संबोधित करते हुए लोक लाड़ले विधायक संयम लोढ़ा ने गौशाला कमेटी के लोगों ने तहसील स्तर पर नंदी गौशाला खोलने की इच्छा जताई। इस अवसर पर गो शाला सचिव मोहन भाई देश प्रेमी ने सुझाव दिया कि सभी गांव वाले आगे आएंगे तो इस नंदी गौशाला के लिए पचास लाख रुपए सरकार की तरफ से मदद करवाएंगे, लेकिन गौशाला को संभालना सेवा आपको करना है और भूमि आवंटन जरूरत पड़ेगी तो एक महीने के भीतर गौशाला के लिए भूमि आवंटन करवा दी जाएगी। इसके माध्यम से हर गांवों में घूमने वाली बेसहारा गौमाताओं की सेवा का भी प्रकल्प बन सके। इस पर जगधणी गौशाला कमेटी व गौभक्तों ने विधायक लोढ़ा का आभार जताया।
इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर उपाध्यक्ष सुरेश पुरोहित, सलाहकार कमेटी सदस्य रमेश माली, सलाहकार कमेटी सदस्य नटवरसिंह कालंद्री, महेंद्रसिंह गहलोत कालंद्री, सोमाराम हिरागर, हिम्मत पुरोहित, जयंतीलाल पुरोहित, रमेश माली सिरोही, भरत सेन, पीराराम देवासी, देवाराम माली, राजेश माली, महेंद्र पुरोहित, वार्डपंच रूपाराम मेघवाल, कमलसिंह दहिया, अर्जुन प्रजापत, गिरीश माली, शैलेंद्रसिंह चौहान, लक्ष्मण रावल, अर्जुन देवासी, पशु चिकित्सक नवलकिशोर जाटव, सुभाष पुरोहित, वार्डपंच निर्मल राणा, अशोक रावल, भैराराम हिरागर, नारायण मेघवाल, चौथाराम मेघवाल, प्रताप प्रजापत, किकाराम मेघवाल, बलवंतसिंह राठौड़, जयंतीलाल हिरागर, अजित रावल, जगदीश हिरागर, अरविंद वैष्णव समेत बडी संख्या में गौभक्त उपस्थित थे।