भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष में साथ देने की प्रतिज्ञा ली
सेवा भारती समाचार।
जोधपुर। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो जोधपुर एवं ग्राम पंचायत मेलबा के संयुक्त तत्वावधान में सर्तकता जागरूकता सप्ताह और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती, राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम पंचायत समिति धंवा के ग्राम पंचायत मेलबा में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यक्रर्ता मोहनलाल पटेल ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होने कहा कि पटेल ने देश में एकता ओर सद्भाव की भावना को जागृत किया। सभी को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता जेठुसिह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान नागरिकों द्वारा सत्यनिष्ठा, ईमानदारी तथा भष्ट्राचार के विरुद्ध संघर्ष में साथ देने की प्रतिज्ञा भी ली गयी।
इस अवसर पर क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो जोधपुर के केआर सोनी ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को एकता के सूत्र में बाधंने का महत्वपूर्ण कार्य किया। इससे देश की एकता और अखंण्डता को कायम रखने में सहयोग मिला। इसी अवसर पर विभाग द्वारा एक मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा सफल प्रतिभागियों को विभाग द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।