पूर्व विद्यार्थी सरपंच निर्वाचित, किया स्वागत
सेवा भारती समाचार।
जोधपुर। श्री सरस्वती बाल वीणा भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरसागर के पूर्व विद्यार्थी प्रेमाराम गोदारा के ग्राम पंचायत पदमपुरा, पंचायत समिति भणियाणा के सरपंच निर्वाचित होने के बाद पहली बार विद्यालय पधारने पर स्वागत किया गया। गोदारा के साथ पधारे हुए युवा साथी देवेंद्र जाखड़, मगाराम खोत, भंवर सियाग, ओमप्रकाश, गोरधनराम और गणेश सुथार का भी अभिनंदन किया। नवनिर्वाचित सरपंच प्रेमाराम गोदारा ने विद्यालय की ओर से मिले आदर्शों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। गोदारा ने विद्यालय से मिले संस्कारों को अपने राजनीतिक केरियर में मील का पत्थर माना। विद्यालय प्रधानाचार्य भूराराम चौधरी ने नवनिर्वाचित सरपंच प्रेमाराम गोदारा को युवा विद्यार्थी वर्ग के लिए राजनीति में आने का प्रेरणा स्रोत बताया और सभी युवाओं से आह्वान किया कि अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपने-अपने क्षेत्र में आमजन की सेवा में अपने आप को प्रवृत रखना विशेष प्रभावी साबित होगा।