सालासर टायर को सारथी बनाएं दौड़ में हारने नहीं देगा : मित्तल
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। पिछले वर्ष सालासर टायर पैलेस की नई शुरूआत करते हुए 0 से 2000 नये ग्राहक जोडक़र एक कीर्तिमान स्थापित किया है।
संयोजक जी.डी. मित्तल ने बताया कि महाभारत में श्रीकृष्ण को सारथी बनाकर पाण्डवों ने युद्ध जीता था। उसी प्रकार अगर शहरवासी वाहन चालक सालासर टायर को अपनाएंगे तो कभी दौड़ में नहीं हारेगा। मित्तल ने बताया कि सालासर टायर के साथ वाहन चलाने का आनन्द लिजिए। यह एक बेहतरीन माइलेज व बजट में बचत देने में मददगार है। सालासर टायर दुनियाँभर में बेहतरीन सर्विस और तकनीक की मिसाल है। मैनेजिंग डायरेक्टर मयंक अग्रवाल ने बताया कि सालासर से व्हील एलाइमेन्ट नवीनत्तम तकनीकी पर आधारित है। टायर के लिए सन्तुलन महत्वूपूर्ण है। जो कि हमारे शो रूम में गाड़ी कम्पनी डाटावेश पर शुद्ध पारदर्शित है। उन्होंने बताया की एमआरएफ स्टॉफ ने फस्र्ट टाइम भारत में एक यूनिक टायर केयर प्रोग्राम चालू किया है। इसके तहत आपके सहयोग से सालासर टायर पैलेस पूरे भारत में वर्ष में अग्रणी रहा है। 0 से 2000 तक ग्राहकों को जोडक़र पक्की बचत तक देकर राहत पहुँचाई। मयंक अग्रवाल ने बताया कि सेल्स व सर्विस में सालासर टायर जोधपुर संभाग में सभी वाहन मालिकों के दिलों में छा गया। वहीं 2000 ग्राहकों को एक साथ जोडक़र अग्रणी कीर्तिमान स्थापित किया है। इसी सन्दर्भ में एमआरएफ कम्पनी को रीजनल एरिया मैनेजर एम.पॉल व रवि रंजन ने सालासर टायर के संयोजक जी.डी. मित्तल व मयंक अग्रवाल को पुष्प गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। आर.एस.एम. एमआरएफ ने बताया कि पूरे भारत वर्ष में हमारा सालासर टायर अग्रणी रहा है। हम गौरन्वित है एडीएम एमआरएफ ने बताया कि संभाग में मेरे लिए एमआरएफ के लिए बहुत बड़ी मिशाल है। जो एक छत्त के नीचे 2000 सदस्य जुड़े सबसे महत्वपूर्ण टायरों में पहली बार सालासर ने टायर फायनेंस सुविधा भी ग्राहकों को दे रखी है। इसके तहत एक सौ से अधिक लोगों को आर्थिक लाभ मिला है। आसान किस्तों में टायर फायनेश बहुत ही धुम मचा रहा है।