कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। मोहल्ला विकास समिति सूरसागर बाईपास ने कोरोना कर्मवीर योद्धाओं का माला-साफा पहनाकर स्वागत किया।
मोहल्ला विकास समिति झमकू देवी जाव सूरसागर बाईपास के अध्यक्ष वीरेन्द्र सोलंकी ने बताया कि झमकू देवी जाव, सूरसागर बाईपास में सम्मान समारोह आयोजित कर मथुरादास माथुर चिकित्सालय के पूछताछ एवं स्वागत कक्ष में कार्यरत लादूराम व वीरेंद्र सांखला, सीनियर लैब टेक्नीशियन चन्द्रप्रकाश तंवर एवं मंजू प्रजापत का बेहतर सेवाएं देने के लिए माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।