इम्युनिटी बूस्टर मेडिसन का वितरण
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। मंत्रालय की एडवाइजरी तथा होम्योपैथिक चिकित्सा विभाग जयपुर राजस्थान सरकार के आदेशानुसार राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय हाथीराम का ओडा में कार्यरत चिकित्सा प्रभारी डॉ. अनिता शर्मा, स्टाफ नर्स सविता मेघवाल व जकिया नाज द्वारा भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, महिला प्रकोष्ठ संबल संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर भंवर कंवर एवं कार्यरत स्टाफ बाबूराम बेड़ा, पूजा समा परवीन कान्ता तोमर, सरोज कंवर आदि को होम्योपैथी इम्यूनिटी बूस्टर मेडिसीन के आर्सेनिक अलबम-30 के 100 किट प्रदान किये। डॉ. अनिता शर्मा ने कोविड-19 से बचने के लिए मास्क की उपयोगिता, सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन तथा बार-बार हाथ धोने के लिये मार्गदर्शन दिया।