सोजत में ईद मिलादुन्नबी पर निकला भव्य जुलूस
उर्स मस्तानशाह बाबा का भी हुआ आयोजन
सोजत सिटी । शहर में शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी और हजरत मस्तानशाह बाबा के उर्स का आयोजन बड़े धार्मिक उत्साह, श्रद्धा और सामाजिक सौहार्द्र के साथ किया गया। इस अवसर पर शहर भर में विशेष सजावट, जुलूस, चादरपोशी, मिलाद शरीफ और लंगर जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें हजारों की संख्या में अकीदतमंदों ने शिरकत की।
झांकियों और रोशनी से सजी गलियाँ
मुस्लिम बहुल क्षेत्रों की गलियाँ इस मौके पर रंग-बिरंगी झालरों, इस्लामिक झंडों, और आकर्षक लाइटिंग से सजाई गईं। जगह-जगह इस्लामी झांकियां लगाई गईं, जिनमें स्थानीय बच्चों और युवाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया, जिससे माहौल में रौनक आ गई।
चादर के साथ दरगाह तक निकला जुलूस
परंपरा के अनुसार दरगाह से विशाल जुलूस निकाला गया, जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए हजरत नुरशाह बाबा और मस्तानशाह बाबा की दरगाह तक पहुंचा। वहां पर चादरपोशी की गई और देश-प्रदेश की खुशहाली, अमन-चैन और भाईचारे के लिए विशेष दुआ की गई।
मिठाइयों, तबर्रुक और लंगर का आयोजन
कार्यक्रम के दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर शिर्नी, खीर, मिठाइयों और चाय का वितरण किया गया। देर रात तक चले मिलाद शरीफ में बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने हिस्सा लिया। साथ ही, तबर्रुक और लंगर का भी व्यापक इंतजाम किया गया, जो आयोजन की विशेषता रहा।
दरगाह कमेटी का रहा विशेष योगदान
पूरे आयोजन को सफल बनाने में दरगाह कमेटी के सदस्यों और स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा। उन्होंने सभी व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित और श्रद्धापूर्वक संपन्न कराया।
प्रशासनिक सतर्कता से शांतिपूर्ण रहा आयोजन
सुरक्षा व्यवस्था के तहत उपखंड अधिकारी मासिंगाराम जांगिड़, सीओ जेठूसिंह करनोत, सीआई देवेंद्र सिंह सहित स्थानीय पुलिस बल पूरे दिन सतर्क रहा। प्रशासन की निगरानी में पूरा आयोजन शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जिसकी शहरवासियों ने सराहना की।
algolist: 0;
multi-frame: 1;
brp_mask:0;
brp_del_th:null;
brp_del_sen:null;
delta:null;
module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 2097152;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: weather?null, icon:null, weatherInfo:100;temperature: 47;