श्री सत्य धाम कबीर आश्रम में पूज्य गुरुदेव जीवन दास जी की समाधि निर्माण का शुभारंभ
सोजत। श्री सत्य धाम कबीर आश्रम सेवा समिति के प्रेरणास्रोत एवं आध्यात्मिक स्तम्भ महंत श्री १०८ परम पूज्य गुरुदेव जीवन दास जी साहेब की समाधि निर्माण कार्य का शुभारंभ विधिवत रूप से किया गया। इस अवसर पर समाधि की नींव का शिलान्यास संजय जी पारीक एवं तहसीलदार दीपक जी साखला के कर कमलों से सम्पन्न हुआ।
आश्रम समिति के अध्यक्ष मोहन जी बोराणा ने बताया कि गुरुदेव की स्मृति में बनाए जा रहे इस पवित्र स्थल के विकास के लिए सभी श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर योगदान की घोषणाएं कीं। समिति के कोषाध्यक्ष भाई नेमीचंद राठौड़ ने कहा कि आश्रम के आगामी विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार की जा रही है।
बैठक में सचिव जगदीश राठौड़ ने उपस्थित सदस्यों और कार्यकर्ताओं को आगे के कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस दौरान गुरुदेव की छतरी निर्माण एवं नए सत्संग भवन के निर्माण को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया।
गुरुदेव की पुण्यतिथि पर विशेष आयोजन की तैयारी
बैठक में आगामी गुरुदेव की पुण्यतिथि को भव्य और आध्यात्मिक तरीके से मनाने को लेकर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर हरियाणा से पधारे श्रद्धालु सतवीर जी, रामनिवास जी, स्वतंत्र जी, रतनलाल सोलंकी, भंवर माली, गोपीकिशन राठौड़, डॉ. नंदकिशोर, सुखदेव जाट सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में दिलीप वैष्णव, आकाश बोराणा, बाबूलाल, जितेंद्र टाक, खींवराज सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं समिति सदस्य शामिल हुए। कार्यक्रम के पश्चात प्रसादी का आयोजन भी किया गया।