पाली: जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर मिशन कौमी एकता की मानवता भरी पहल
पाली। शहर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के पावन मौके पर आज धूमधाम से जुलूस निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस मौके पर सामाजिक संस्था मिशन कौमी एकता ने एक सराहनीय मिसाल पेश की।
संस्था की ओर से जुलूस मार्ग पर ठंडे पानी की विशेष व्यवस्था की गई, जिससे जुलूस में शामिल लोगों को गर्मी से राहत मिली और मानवता का संदेश भी दिया गया। संस्था के उपाध्यक्ष युसूफ रज़ा खान ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी संस्था ने सामाजिक सौहार्द और सेवा की भावना को ध्यान में रखते हुए यह पहल की।
इस अवसर पर मिशन कौमी एकता के प्रदेशाध्यक्ष आशिक खान, जिलाध्यक्ष मोहम्मद अकरम, अयूब सुलेमानी, जमाल खान, मो. आरिफ शेख, साहिल खान, सतार भाटी, साबिर भाटी, एडवोकेट तारिक अनवर, मोहम्मद सद्दाम, मोहम्मद फैजान और फिरोज खान सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान आपसी भाईचारे, एकता और शांति का संदेश दिया गया। शहरवासियों ने भी संस्था की इस सेवा भावना की सराहना की।