शिक्षक दिवस पर सोजत के दो शिक्षकों का जयपुर में सम्मान
सोजत। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी शिक्षक प्रकोष्ठ द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, जयपुर में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में सोजत क्षेत्र के दो शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
इस भव्य समारोह में सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक श्री जगदीशचंद्र गहलोत (सोजत) तथा शिक्षक श्री नवरतनमल शर्मा (सोजत रोड) को उनके उल्लेखनीय शैक्षिक योगदान के लिए माल्यार्पण, शॉल ओढ़ाकर, स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में प्रमुख नेता रहे मौजूद
कार्यक्रम में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा, शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष श्री अभिमन्यु सिंह भदौरिया, विधायक हाकम अली, विधायक पीतराम काला एवं कांग्रेस संगठन महामंत्री ललित तूनवाल सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने शिक्षकों को सम्मानित किया।
सोजत में हुआ गर्मजोशी से स्वागत
सम्मान प्राप्त करने के बाद जगदीशचंद्र गहलोत के सोजत पहुंचने पर स्थानीय नागरिकों और प्रबुद्धजनों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम में नारायणलाल गहलोत, माणकराम, सुगनचंद, महेश गहलोत, बद्रीनारायण, अर्जुन, सुरेशचंद, मूरलीधर जोशी, इंसाफ खोखर, अशोक गहलोत एडवोकेट, राकेश, हरिश गहलोत, गजेंद्र गहलोत एडवोकेट, राज गहलोत सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
राज्यभर के शिक्षक हुए शामिल
समारोह में शैक्षिक प्रकोष्ठ जोधपुर जिलाध्यक्ष दिलदार अली, जिला उपाध्यक्ष प्रदीपसिंह लखावत, महासचिव सत्तूसिंह भाटी, श्रवणसिंह, प्रदीपराजसिंह, नेमाराम मेघवाल, भुंडाराम जाट सहित प्रदेशभर से बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।