“एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” थीम पर मनाया जाएगा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
जोधपुर। आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” थीम आधारित 30 दिवसीय योग काउंटडाउन अभ्यास कार्यक्रम में शहर से लेकर पंचायत स्तर तक आमजन में अपार उत्साह देखा जा रहा है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन, आयुर्वेद विभाग एवं अन्य विभागों के सहयोग से निरंतर योग गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं।
कार्यक्रम के सदस्य सचिव एवं नोडल अधिकारी, उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ. शरीफ खां ने जानकारी दी कि मुख्य जिला स्तरीय कार्यक्रम श्री उम्मेद राजकीय स्टेडियम में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही चार अन्य स्थलों पर भी योग दिवस को समारोहपूर्वक मनाया जाएगा।
जिला कलक्टर श्री गौरव अग्रवाल ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि योग दिवस में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे स्वस्थ जीवन शैली के लिए योग को अपनाएँ और योग दिवस में सक्रिय सहभागिता करें।
सहायक नोडल अधिकारी डॉ. राजकुमार ने बताया कि आयोजन की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। योगाभ्यास के लिए आने वाले नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
तैयारियों अंतर्गत प्रत्येक दिन प्रातः 6:30 बजे श्री उम्मेद स्टेडियम में डॉ. गोपाल नारायण शर्मा (वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी) एवं डॉ. रामलाल (योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अधिकारी) के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया जा रहा है। इसमें मुख्य योग प्रदर्शनकर्ताओं में प्रियदर्शिनी कल्ला, प्रीति खोखर, ममता पटेल, सुमन, उम्मेद कंवर, किरण मालवीय, प्रियंका बिश्नोई सहित अन्य प्रशिक्षक मंच पर योग क्रियाएँ करवा रहे हैं।
योग काउंटडाउन के तहत प्रतिदिन शिथिलीकरण अभ्यास, विभिन्न आसन, प्राणायाम, ध्यान और संकल्प का अभ्यास करवाया जा रहा है, जो न केवल शहर बल्कि ब्लॉक एवं पंचायत स्तर तक फैल चुका है। इससे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है।