सोजत में जिला पुलिस द्वारा नशा विहीन जन जागरूकता अभियान 2025 का आयोजन
रिपोर्टर आमिर रज़ा खान
सोजत । नशा मुक्ति को लेकर समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जोधपुर रेंज व जिला पुलिस के तत्वावधान में “नशा विहीन जन जागरूकता अभियान 2025” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता थानाधिकारी श्री देवीदान बारहठ ने की।
इस अवसर पर श्री बारहठ ने उपस्थितजनों को नशा मुक्त समाज की शपथ दिलाई और नशे के दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युवाओं को इस बुराई से दूर रहना चाहिए तथा दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि नशा व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक व सामाजिक जीवन को बर्बाद कर देता है, इसलिए इससे बचाव ही सबसे बड़ा समाधान है।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में चल रहे क्राइम मीटिंग्स एवं स्पेशल अभियानों की समीक्षा की गई और इन अभियानों से जुड़ी फीडबैक रिपोर्ट भी ली गई।
इस अवसर पर थाना अधिकारी देवीदान बारहठ, SI घेवरराम, समस्त थाना स्टाफ, CLG सदस्य, पुलिस मित्र एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस और आमजन के बीच समन्वय स्थापित कर नशा उन्मूलन एवं अपराध नियंत्रण के प्रति सामूहिक भागीदारी सुनिश्चित करना रहा।