योग दिवस की तैयारी के लिये बैठक आयोजित

21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर लाखोटिया में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम, 5 हजार लोग करेंगे योग

रिपोर्टर आमिर रज़ा खान

पाली । आगामी 21 जून को 11वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने को लेकर पाली जिला परिषद सभागार में जिला कलेक्टर एल एन मंत्री एवं जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट के सानिध्य में सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों, सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों, नेहरू युवा केंद्र, स्काउट एवं गाइड, सामाजिक संगठनों व प्रबुद्धजनों आदि की उपस्थिति में बैठक लेकर योग दिवस की तैयारियों पर बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में जिला कलक्टर मंत्री ने इसके सफल आयोजन के लिये संबधित अधिकारियों को निर्देश दिये। जिला कलेक्टर एल एन मंत्री ने कहा कि योग हमारे जीवन का आधार है, जिससे तन मन स्वस्थ रहता है साथ ही इसका आध्यात्मिक, सांस्कृतिक महत्व भी है। जिला कलक्टर ने सभी संबंधित विभागों को व एनजीओ आदि से विमर्श किया और रूपरेखा तैयार की। जिला कलक्टर मंत्री ने इसके लिये सभी संबधित विभागों जिनमें नगर निगम, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किग, डेयरी, पानी, माईक उदघोषक आदि सभी व्यवस्थाओं के लिये आवश्यक निर्देश दिये।

इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ बजरंगलाल शर्मा व शिवकुमार शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय सभी विभागों की सहभागिता से जिला स्तरीययोग दिवस, योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजन 21 जून को लाखोटिया उद्यान पाली में जिसमें 5000 के लगभग स्वयं सेवी संस्थाओं सभी समाजों एवं विद्यालयों महाविद्यालयों के विद्यार्थी नर्सिंग मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राएं जिला स्तरीय सभी विभागों विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी पाली मुख्यालय के सभी वरिष्ठ नगरीकरण एवं इन सब की उपस्थिति में योगाभ्यास कार्यक्रम किया जाएगा।

पाली मुख्यालय के ही पर्यटन महत्व के स्थल मानपुरा भाकरी एवं हेमावास बांध की पाल, आदि पर भी योगाभ्यास कार्यक्रम करवाया जाएगा जिसकी समस्त तैयारी विभाग द्वारा कर ली गई है साथ ही रणकपुर व ओम आश्रम जाडन में भी कार्यक्रम आयोजित होगा व जिला, ब्लॉक व ग्राम स्तर पर भी आयोजन किया जाएगा।

शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक सोहनलाल भाटी ने बताया कि योग दिवस पर इस बार एक प्रश्नोत्तरी भी रखी जाएगी जिसमें 11 विजेताओं को पुरस्कार में 5 ग्राम का चांदी सिक्का दिया जाएगा। इस प्रश्नोत्तरी के पोस्टर का विमोचन तथा उसकी शुरुआत आज शुक्रवार इस बैठक से की गई। बैठक में इस अवसर पर पूर्व सभापति महेन्द्र बोहरा ने अपने सुझाव रखे साथ ही अन्य भी आये हुये सभी वि.िभन्न अन्य सभी से इस सफल बनाने को लेकर सुझाव पर चर्चा की।

बैठक में पाली अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ बजरंग सिंह मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद पाली मुकेश चौधरी, यूआईटी सचिव डॉ पूजा सक्सेना, आयुर्वेद विभाग के डॉ बजरंग लाल शर्मा एव डॉ शिव कुमार शर्मा, नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज, अन्य सभी जिला स्तरीय अधिकारी, त्रिलोक चौधरी, नरेन्द्र कुमार माछर, विजय राज, के के शर्मा, अम्बालाल सोलंकी, कुलदीप सहित पाली शहर की सीनियर सेकंडरी स्कूलों के प्रिंसिपल, प्राइवेट स्कूलों के संस्था प्रधानों सहित, सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों, नेहरू युवा केंद्र, स्काउट एवं गाइड, सामाजिक संगठनों के लोग एव प्रबुद्धजन आदि मौजूद रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button