देवनगर घड़ी चौराहे पर जलदाय विभाग की लापरवाही: खुला खड्डा बना परेशानी का सबब
— वाहन कभी खड्डे में गिर सकते है और बड़ा हादसा घटित हो सकता है।
जोधपुर। देवनगर स्थित घड़ी चौराहे के पास जलदाय विभाग द्वारा पाइपलाइन कार्य के लिए गहरा खड्डा खोदा गया है, जिसे कई दिनों से खुला छोड़ दिया गया है। इस खड्डे को अब तक न भरने के कारण स्थानीय लोगों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि विभाग की इस लापरवाही के चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
लोगों ने इस संबंध में जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत भी कराया, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। यहां गुजरने वाले वाहन कभी खड्डे में गिर सकते है और बड़ा हादसा घटित हो सकता है। स्थानीय जनता ने मांग की है कि जल्द से जल्द इस खड्डे को बंद किया जाए ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।