गंगाणी में हजरत अन्ना शाह बाबा का उर्स 19 जून को
अधिस्वीकृत पत्रकार गुलाम मोहम्मद, सम्पादक, सेवा भारती, जोधपुर
पोस्टर का मौलाना हाफिज दीन मोहम्मद की सरपरस्ती में विमोचन
जोधपुर। गंगाणी में हर वर्ष की भांति इस बार भी हजरत अन्ना शाह बाबा का सालाना उर्स 19 जून को धूमधाम से मनाया जाएगा। उर्स के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन मौलाना हाफिज दीन मोहम्मद पेश इमाम गंगाणी की सरपरस्ती में किया गया।
इस अवसर पर सलमान शाह और इमरान मोहम्मद ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उर्स की शुरुआत नमाज़-ए-ईशा के बाद तकरीर से होगी, जिसमें इस वर्ष हाफिज अल्लाह बक्श साहब क़िब्ला की तकरीर पेश की जाएगी।
कार्यक्रम में कारी मोहम्मद शरीफ बासनी (नागौर) एवं अनीस रजा अशफाकी (जोधपुर) नातिया कलाम पेश करेंगे। राजस्थान हाईकोर्ट, जोधपुर से रजाक खान हैदर (एडवोकेट एण्ड एसोसिएट्स) भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
पूरे कार्यक्रम की निगरानी मौलाना बरकत अली मोइनुल इस्लाम (शेख नगर) और मौलाना रमजान अली अशफाकी (जोधपुर) द्वारा की जाएगी। उर्स की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं।
इस अवसर पर मोहम्मद हकीम, अलादीन शाह, अय्यूब खान, अबरार, रिजवान, इरफान शाह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।