नगर निगम ने हटाये 328 अतिक्रमण – आयुक्त भारद्वाज
रिपोर्टर आमिर रज़ा खान
पाली । /जिला कलेक्टर एल.एन. मंत्री के निर्देशानुसार आयुक्त नगर निगम पाली नवीन भारद्वाज के निर्देशन में डीओसी के बादलसिंह मेडतीया के नेतृत्व में, स्पेक्टर, जमादार, जन स्वास्थय टीम के साथ शहर के रामदेव रोड रंगराज जी मेहता की बिल्डींग से रामदेव रोड पुलीस चौकी, बाबा रामदेव जी मंदीर, बालाजी मंदीर होते हुए खेताराम जी प्याऊ से होते हुए घोसीयो के कब्रिस्तान से पुनायता रोड तक लगभग 328 अतिक्रमण हटाए गए।आयुक्त भारद्वाज ने बताया कि जिसमे टिनसेड, चदर, दिवार, नालो पर बने रैम्प, चबुतरीया व सिढीया, स्टाले व छपरे इत्यादि अतिक्रमणों को हटाया गया परिषद की डीओसी टीम, स्पेक्टर, जमादार, जन स्वास्थय टीम द्वारा अधिकारीयो के निर्देशन में हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के पश्चात साथ के साथ सफाई का कार्य भी प्रारम्भ कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि वर्षा पूर्व बाढ की स्थितियों से निपटने के लिए नगर निगम द्वारा पूर्व मे मण्डिया रोड, लोढा स्कूल रोड, अम्बेडकर सर्किल से सूरजपोल, अहिंसा द्वार से हिंदू सेंवा मण्डल, नया गांव रोड (सोजत रोड) से भी पूर्व मे अतिक्रमण हटाये गये है। इसके अतिरिक्त 7 स्लूज गेट की ग्रिसिंग करके उनके सामने जमा गंदगी को हटाकर, शिवाजी सर्किल के सम वेल की भी रिपेयरिंग करवाई गई है इसके अतिरिक्त पांच मौका लोर्डिया फिडर से भी पोकलेन मशीन के माध्यम से जल बहाव को सुगम बनाया गया है