साप्ताहिक समीक्षा बैठक विभिन्न योजनाओं व अभियानों की समीक्षा कर दिये आवश्यक निर्देश

रिपोर्टर आमिर रज़ा खान

पाली । जिला कलक्टर एलएन मंत्री के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ बजरंग सिंह की अध्यक्षता में जिला कलक्टर कार्यालय के सभागार में सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुयी।

बैठक में अतिरिक्त कलक्टर डॉ सिंह ने वंदे गंगा अभियान की प्रगति के बारे में जानकारी ली साथ ही अभियान में एप पर अपलोड के बारें में आवश्यक निर्देश दिये।

इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विभागों की योजनाओं कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये।बैठक में उन्होंने आने वाले मानसून में किये जाने वाले पौधरोपण हरियालो राजस्थान की तैयारी के बारे में, जनजाति कल्याण के लिये धरती आबा योजना जिसमें आगामी 15 से 30 जून जनभागीदारी अभियान के आयोजन व तैयारी के बारे में आवश्यक निर्देश दिये। साथ ही बैठक में सभी विभागों की मानसून पूर्व तैयारी के रोडमैप , बजट घोषणाओं मे विभिन्न विभागों के भूमि आवंटन शेष रहे उनके बारे में आवश्यक निर्देश दिये।

बैठक में उन्होंने सभी विभागों के सामान्य दिनों के कामकाज जिनमें चिकित्सा विभाग में मौसमी बीमारियों, हीट वेव, बांगड चिकित्साल, साथ ही पानी, बिजली, सार्वजनिक निर्माण विभाग के कामों, जल जीवन मिशन, पशुपालन विभाग, जल संसाधन, रीको, उद्योग राईजिंग राजस्थान, शिक्षा विभाग आदि अन्य सभी विभागों के कार्यों योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला परिषद सीईओं मुकेश चौधरी ने वंदे गंगा अभियान की गतिविधियों के बारे में आवश्यक निर्देश दिये।

बैठक में यूआईटी सचिव डॉ पूजा सक्सेना, उपखंड अधिकारी विमलेन्द्र राणावत सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।5 से 30 जून, 2025 तक “धरती आबा जनभागीदारी अभियान आयोजित होंगे“धरती आबा जनभागीदारी अभियान (जागरूकता और लाभ संतृप्ति शिविर)“ 15 से 30 जून, 2025 तक के आयोजन किए जाएंगे।

इसके लिये आज सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ बजंरग सिंह व जिला परिषद सीईओ मुकेश चौधरी ने बैठक लेकर इसके बारे में आवश्यक तैयारी और आयोजन के लिये आवश्यक निर्देश दिये।उन्होंने बताया कि जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा केन्द्रीय बजट 2024-25 में की गई घोषणा अनुसार आदिवासी बाहुल्य गांवों में जनजाति कल्याण के लिए एवं आदिवासी समुदायों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए “प्रधानमंत्री धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (क्।श्रळन्।)“ का प्रारम्भ किया गया था।

जिसमें पाली जिले की 7 पंचायत समितियों जिसमें रोहट (1 ग्राम),

पाली (1 ग्राम),

खारची (मारवाड़ जंक्शन) (1 ग्राम),

देसूरी (1 ग्राम), सुमेरपुर (1 ग्राम),

बाली (37 ग्राम)और रानी स्टेश्न (25 ग्राम) कुल 67 ग्रामों को सम्मिलित किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत् 15 से 30 जून, 2025 तक “धरती आबा जनभागीदारी अभियान (जागरूकता और लाभ संतृप्ति शिविर)“ के आयोजन किए जाएंगे।इस अभियान के अन्तर्गत 25 कार्यक्रम शामिल हैं, जिनका क्रियान्वयन 17 मंत्रालयों द्वारा किया जाना है। प्रत्येक मंत्रालय/विभाग अपने-अपने विभागों को आवंटित निधियों के माध्यम से समयबद्ध तरीके से संबंधित योजनाओं का क्रियान्वयन करेगा।

साथ ही जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशानुसार बैठक एजेण्डा बिन्दुओं में व्यक्तिगत अधिकारों के वितरण में अंतराल वाले च्टज्ळ बस्तियों और आदिवासी गांवों के पहचान की प्रगति पर चर्चा अन्तर्गत गठित “ब्लॉक स्तरीय कियान्वयन समिति“ द्वारा “ब्लॉक स्तरीय कियान्वयन दलों के गठन की प्रगति एवं उनके द्वारा किये गये सर्वे एवं क्रियान्वयन की प्रगति पर कर आवश्यक निर्दैश दिये। बैठक में यूआईटी सचिव डॉ पूजा सक्सेना , उपखंड अधिकारी विमलेन्द्र राणावत सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button