शपथ ग्रहण समारोह में चुनी गई जोधपुर मोटर मर्चेन्ट ऐसोसिएशन की नई कार्यकारिणी
Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News
जोधपुर। जोधपुर मोटर मर्चेन्ट ऐसोसिएशन की सत्र 2025-2027 की नव-निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आज संस्था भवन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्यामजी ओझा एवं विशिष्ट अतिथि दक्षिण उपमहापौर किशन लड्ढा उपस्थित रहे।
शपथ ग्रहण अधिकारी दिलीप अग्रवाल को अध्यक्ष, देवीकिशन बाहेती को उपाध्यक्ष, महेश मेहता को सचिव, सुनील चांडक को सह सचिव तथा गिरीश बंग को कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही कार्यकारिणी सदस्य अशोक पगारिया, जयकुमार गोयल, महेन्द्र मालपानी, मुकेश खेतावत, नरेन्द्र सलूजा, प्रभुदयाल गुप्ता, पुरुषोत्तम धूत एवं विरेन्द्र त्रिवेदी को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नव-निर्वाचित अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल ने संगठन की व्यापारी एवं सामाजिक भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि नई कार्यकारिणी व्यापारिक हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेगी। सचिव महेश मेहता ने संस्था द्वारा संचालित फिजियोथेरेपी, होम्योपैथी एवं दंत चिकित्सालय की सेवाओं की जानकारी दी और कहा कि भविष्य में विशेष चिकित्सा शिविरों का आयोजन भी किया जाएगा।
पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंघवी ने स्वागत उद्बोधन दिया जबकि पूर्व सचिव रामजीलाल अग्रवाल ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी साझा की।
कार्यक्रम का संचालन राजेश अग्रवाल एवं श्रीमती दीपा खेतावत ने संयुक्त रूप से किया। समापन अवसर पर सचिव महेश मेहता ने समस्त पूर्व अध्यक्षों, आमंत्रित अतिथियों एवं उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया।