भावना जीनगर ने विज्ञान संकाय में 95.40% अंक अर्जित कर समाज का नाम किया रोशन
सेठ भीकमचंद मुथा राजकीय बालिका सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, पीपाड़सिटी की छात्रा की बड़ी उपलब्धि
पीपाड़सिटी/ जोधपुर। सेठ भीकमचंद मुथा राजकीय बालिका सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, पीपाड़सिटी, जिला जोधपुर की छात्रा भावना जीनगर ने विज्ञान संकाय में 95.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। भावना की इस सफलता से जीनगर समाज सहित विद्यालय और परिवार में खुशी की लहर है।
भावना की इस उपलब्धि से विद्यालय का नाम भी रोशन हुआ है। परिवारजनों व शिक्षकों ने उसे उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। समाज के वरिष्ठजनों ने भावना को समाज की प्रेरणा बताते हुए कहा कि यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए एक आदर्श बनेगी।