बिड़ला इंटरनेशनल स्कूल, सोजत के 7 छात्रों ने कक्षा 10वीं बोर्ड में गणित में प्राप्त किए 100 में से 100 अंक

स्कूल और शहर का नाम किया रोशन

रिपोर्टर आमिर रज़ा खान

सोजत। बिड़ला इंटरनेशनल स्कूल, सोजत ने एक बार फिर शिक्षा के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किया है। कक्षा 10वीं की आरबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में स्कूल के 7 होनहार छात्र-छात्राओं ने गणित विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर विद्यालय, अभिभावकों और पूरे सोजत क्षेत्र का नाम रोशन किया है।यह अद्भुत उपलब्धि विद्यालय के वरिष्ठ गणित शिक्षक दिनेश टाक सर के निर्देशन और विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। दिनेश टाक सर ने बताया कि बच्चों की सफलता अनुशासन, निरंतर अभ्यास और व्यक्तिगत मार्गदर्शन का प्रतिफल है। उन्होंने कहा,”मैंने हर विद्यार्थी को गणित को समझ के साथ पढ़ाया, रोज अभ्यास करवाया और हर एक को उसकी आवश्यकता अनुसार समय दिया।”उन्होंने इस सफलता पर सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि”गणित डर का नहीं, समझ का विषय है – और जब इसे दिल से समझा जाए, तो 100 में से 100 अंक पाना भी संभव है।”विद्यालय निदेशक मदन गहलोत, प्रिंसिपल आशा राजपुरोहित, शिक्षक कुणाल सर, सुमित गहलोत, और सभी अभिभावकों ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर छात्रों और दिनेश टाक सर को बधाई दी।

यह सफलता न केवल विद्यालय के लिए, बल्कि पूरे सोजत क्षेत्र के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है। बिरला इंटरनेशनल स्कूल ने सिद्ध कर दिया कि समर्पित शिक्षक और मेहनती विद्यार्थी मिलकर किसी भी शिखर को छू सकते हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button