श्री जैन गौतम आदर्श विद्या मंदिर का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत: छात्र-छात्राओं ने बढ़ाया विद्यालय का गौरव

रिपोर्टर आमिर रज़ा खान

सोजत। नगर का प्राचीन एवं ख्यातिप्राप्त शिक्षण संस्थान श्री जैन गौतम आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय एक बार फिर अपने उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए सुर्खियों में है। विद्यालय का कक्षा 10वीं, 8वीं एवं 5वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। साथ ही अन्य सभी कक्षाओं में भी विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का परीक्षा परिणाम 100% बनाए रखा।

प्रधानाचार्य प्रवीण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रों ने पूरे वर्ष कठिन परिश्रम कर यह सफलता अर्जित की है।

विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष बाबूलाल बोहरा ने बताया कि कक्षा 10वीं की छात्रा झील मेवाड़ा ने 79.33% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।

प्रबंध समिति सचिव शिक्षाविद् महेंद्र कुमार मेहता ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट परिणाम देकर विद्यालय की श्रेष्ठता को बरकरार रखा है।

प्रबंध समिति कोषाध्यक्ष सीए गजेंद्र कुमार जैन ने शिक्षकों एवं छात्रों की मेहनत को सराहते हुए कहा कि विद्यालय प्रतिवर्ष सफलता की नई ऊँचाइयों को छू रहा है। शैक्षणिक एवं सहशैक्षणिक दोनों क्षेत्रों में छात्र बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।

विद्यालय में स्वच्छ वातावरण, कंप्यूटर लैब, आरओ वाटर, वाटर कूलर, प्रोजेक्टर आधारित शिक्षण, फ्री वाई-फाई कैंपस, सुसज्जित पुस्तकालय, खेलकूद एवं वाहन सुविधा जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं छात्रों को उपलब्ध कराई जा रही हैं।

प्रबंध समिति के सदस्य सुरेश सुराणा, विनोद लोढ़ा, जयंतीलाल भंडारी, गजेंद्र मेहता, नवनीत जैन, सत्यनारायण गोयल, बलवंतराज बलाई, डॉ. मनीष कावेडिया, संजय संचेती, अंकुर बलाई, दिलीप श्रीश्रीमाल, राजेंद्र सिंघवी और जगदीश चंद्र गहलोत ने छात्रों एवं शिक्षकों को इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

विद्यालय परिवार के सदस्यों निर्मला टांक, नरेश बोराणा, रिंकू मेवाड़ा, रेखा कुमारी, दीपक देवड़ा, पूजा, उषा, रसना कुमारी, सुनीता, सुरेंद्र जांगिड़, रामचंद्र एवं पिंकी ने भी छात्रों को बधाई देते हुए उनके मेहनत और समर्पण की सराहना की।

विद्यालय का यह शानदार परिणाम क्षेत्र के अन्य शिक्षण संस्थानों के लिए प्रेरणा स्रोत बना है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button