दसवीं बोर्ड परीक्षा में सौम्या सिंह राठौड़ की ऐतिहासिक उपलब्धि

रिपोर्टर आमिर खान सोलंकी (रज़ा)

आसिंद तहसील में टॉप कर किया सोजत का नाम रोशन

सोजत । सोजत की होनहार छात्रा सौम्या सिंह राठौड़ ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में 98% अंक अर्जित कर सम्पूर्ण आसिंद तहसील में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस उत्कृष्ट उपलब्धि से उन्होंने अपने विद्यालय, माता-पिता, गुरुजनों और समाज का नाम गर्व से ऊँचा कर दिया है।

परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद सौम्या जब पहली बार सोजत पहुंचीं तो उनके ननिहाल में उनका भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया। नाना सत्तू सिंह भाटी, मामा महिपाल सिंह व भवानी सिंह ने उन्हें साफा पहनाकर, माला व चुनरी ओढ़ाकर तथा कुमकुम तिलक लगाकर सम्मानित किया।

अभिनंदन समारोह में सत्तू सिंह भाटी ने कहा, “सौम्या न केवल पढ़ाई में अव्वल है, बल्कि उसका व्यवहार, आचरण और अनुशासन भी सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है।”
सौम्या की मां नीतू सिंह ने भावुक होकर कहा, “बिटिया ने हमारे सपनों को साकार कर दिया। उसने पढ़ाई को कभी बोझ नहीं समझा और आत्म-अनुशासन से निरंतर मेहनत की।”

सौम्या ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया
सौम्या ने बताया कि वह दो भाई-बहनों में एक हैं और उनके पिता सत्येंद्र सिंह राठौड़ एक शिक्षक हैं। उन्होंने कहा, “मैंने हमेशा नियमित पढ़ाई की और लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखा। मेरी सफलता के पीछे मेरे माता-पिता का मार्गदर्शन और शिक्षकों का अमूल्य योगदान रहा।”
उन्होंने सभी विद्यार्थियों को मेहनत, अनुशासन और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम में ये गणमान्यजन रहे उपस्थित:
भंवर सिंह भाटी, नाथू सिंह भाटी, सत्तू सिंह भाटी, अजीत सिंह, भवानी सिंह, महिपाल सिंह, नीतू कंवर, प्रीति कंवर, नैहा कंवर, सुशीला कंवर, धीरज गुप्ता, राकेश भाटी, दिनेश सोलंकी, भव्यराज भाटी, नैतिक भाटी, देवांश भाटी, गौराक्ष भाटी, आराध्या सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button