“लोकल सेल्फ गवर्न्मेट दिवस” मनाया

ऑल इंडिया ईंस्टिट्युट आँफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट जोधपुर में

जोधपुर। ऑल इंडिया ईंस्टिट्युट आँफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट जोधपुर में 31 अगस्त 2023 को स्व. श्री सी. डी. बर्फीवाला के जन्मदिवस पर “लोकल सेल्फ गवर्न्मेट दिवस” मनाया गया। क्षेत्रीय निदेशक विनोदजी पालीवाल द्वारा स्व. श्री सी. डी. बर्फीवाला को माला पहनाकर, दीप प्रज्जवलित किया गया ।

के.एस. राजपुरोहित (फायरमेंन कोर्स प्रिंसिपल) द्वारा स्व. श्री सी. डी. बर्फीवाला के जीवन परिचय के बारे में जानकारी प्रदान की गयी व फायरमैन को आग लगने से लेकर बुझाने तक के कार्य तक का सुझाव दिया गया ।स्वच्छता निरीक्षक विद्यार्थियों को भविष्य में स्वच्छता को लेकर जनता को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विनोदजी पालीवाल (क्षेत्रीय निदेशक), के.एस. राजपुरोहित (फायरमेंन कोर्स प्रिंसिपल) डॉ. एम. एम.पुरोहित (सेनेटॅरी इंस्पेक्टर डिप्लोमा कोर्स प्रिंसिपल), एस.पी. व्यास (फायरमेंन सीनियर सुपरवाईजर), धन्नाराम (फायरमेंन कोर्स को-ऑर्डिनेटर), डॉ.अनिरुद्ध सर, अरुण गौड़, तमन्ना चौहान, चंचल सांखला एवं समस्त स्टाफगण, फायरमेंन केडेट्स व सेनेटॅरी इंस्पेक्टर डिप्लोमा विद्यार्थीगण सभी विद्यार्थीयों द्वारा बडे ही उत्साह से जोधपुर सेंटर पर “लोकल सेल्फ गवर्नमेंट” दिवस मनाया  गया| भविष्य मंगलमयी हो इसी शुभकामनाओं के साथ समारोह का समापन किया गया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button