उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओझा का किया अभिनंदन
जोधपुर। लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओझा का गुजरगौड़ समाज ने किया अभिनंदन।
गोविन्द जोशी एडवोकेट ने बताया कि जोधपुर नगर निगम के निवर्तमान महापौर घनश्याम ओझा को लघु उद्योग भारती की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दिल्ली की बैठक में वर्ष 2023- 2025 के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनित किए जाने की घोषणा करने पर सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज में खुशी की लहर है।
ओझा विभिन्न ब्राह्मण संगठनों से जुडे हुए हैं उनके जैसे समाजसेवी, भामाशाह और गोसेवक को लघु उद्योग भारती का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त करना सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज के लिए गौरवशाली क्षण है। गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज द्वारा विप्रगौरव ओझा का साफा माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत एवम् अभिनंदन किया गया।
इस दौरान हिंदू सेवा मण्डल के अध्यक्ष महेश जाजड़ा, गौतम सभा के मंत्री दुष्यंत राणेजा, गौतम सभा के कोषाध्यक्ष धनाराम राणेजा, महासभा के प्रधानमंत्री जयकिशन पंचारिया, एडवोकेट भरत पंचारिया, एडवोकेट गोपिकिशन शर्मा, एडवोकेट दिनेश शर्मा, सुनील उपाध्याय, जितेंद्र शर्मा, पवन पंचारिया, पूर्व पार्षद ब्रह्मसिंह चौहान और जिनेश जैन उपस्थित रहे।