शिक्षा के घर में पहले कदम के साथ एन्टी रैगिंग की जानकारी जरूरी: डॉ. पठान
मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी में एन्टी रैंगिंग सप्ताह का समापन
जोधपुर। मौलाना आजाद विश्वविद्यालय, बुझावड़ जोधपुर में 12 से 18 अगस्त 2023 तक चल रहे एन्टी रैंगिंग सप्ताह का समापन हुआ।
यूनिवर्सिटी प्रेसिडेंट डॉ जमील काजमी ने सभी नये विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए यूनिवर्सिटी परिसर को रैगिंग मुक्त बनाने पर जोर दिया।
विश्वविद्यालय के डीन ऐकेडेमिक्स डॉ. इमरान खान पठान ने बताया की इस एन्टी रैंगिंग सप्ताह के अन्तर्गत स्लोगन, निंबन्ध लेखन, लोगो व पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें कई विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इन प्रतियोगितायों के माध्यम से एन्टी रैंगिंग सम्बन्धित कानून तथा दण्ड की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम प्रभारी डॉ. निरंजन कुमार बोहरा एवं डॉ. मरजीना ने बताया की एन्टी रैंगिंग सप्ताह का प्रारम्भ 12 अगस्त को आमुखीकरण कार्यक्रम से शुरू हुआ जिसमें प्रवक्ता जैबुनिशा गौरी ने विद्यार्थियों को रैगिंग के बढ़ते अपराध व दण्ड प्रकिया से अवगत कराया। 14 अगस्त को आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता में जन्नत ने प्रथम स्थान, सना सलीम ने द्वितीय व करूणा गोयल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 16 अगस्त को आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में सिमरन ने प्रथम स्थान, मनोज शर्मा ने द्वितीय व व नरेश पटेल ने तृतीय स्थान पर प्राप्त किया। 17 अगस्त को हुई लोगो व पोस्टर प्रतियोगिता में जन्नत ने प्रथम स्थान, नरेश पटेल ने द्वितीय स्थान व रावल ने तृतीय स्थान हासिल किया।
समापन समारोह में फॉर्मेसी संकाय के डीन प्रोफेसर पीयूष शर्मा ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए रैंगिंग को एक जघन्य अपराध बताया। उन्होंने प्रतियोगिताओं का साप्ताहिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। अंत में छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र व पुरस्कार प्रदान किए गए। संचालन नर्सिग संकाय के विकास मांर्कड ने किया।