नगर में बच्चों ने निकाली पर्यावरण जागरूकता रैली
दिया पृथ्वी संरक्षण का संदेश
रिपोर्टर आमिर रज़ा खान
सोजत रोड । वरिष्ठ नागरिक समिति के सौजन्य से सिद्धार्थ स्कूल के विद्यार्थियों ने नगर में एक प्रभावशाली पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली। राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान की थीम पर आयोजित इस रैली में करीब 325 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
छात्र-छात्राएं हाथों में पर्यावरण संरक्षण संबंधी तख्तियां लेकर कतारबद्ध रूप में चल रहे थे। रैली का शुभारंभ सुबह 9 बजे सिद्धार्थ स्कूल परिसर से हुआ, जो बगड़ी मार्ग, पुलिस थाना, अस्पताल, फुलाद मार्ग, महाराणा प्रताप चौराहा, सुभाष मार्ग, मुख्य बाजार, शीतला माता मंदिर होते हुए पुनः स्कूल परिसर में समापन पर पहुंची।
रैली के दौरान बच्चे “वृक्ष बचाओ – पृथ्वी बचाओ”, “पर्यावरण है तो जीवन है” जैसे नारे लगाते हुए नगरवासियों को जागरूक कर रहे थे। यात्रा मार्ग के प्रमुख स्थलों पर, विशेषकर मुख्य बाजार व महाराणा प्रताप चौराहा, पर बच्चों ने 5-5 मिनट के संवादात्मक प्रसंगों और अभिनय के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, जिसे नागरिकों ने खूब सराहा। वरिष्ठ नागरिक समिति के उपाध्यक्ष डॉ. वासुदेव सांखला सहित समिति के अन्य सदस्यों ने बच्चों को एनर्जेटिक बिस्किट वितरित कर प्रोत्साहित किया। वहीं नगरवासियों ने रैली के दौरान फूलों की वर्षा कर बच्चों के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। यह रैली न सिर्फ बच्चों के लिए एक शैक्षणिक अनुभव रही, बल्कि समाज के सभी वर्गों के लिए एक सशक्त प्रेरणा बनी कि पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी ज़रूरत है।