नये मतदाताओं के पंजीकरण की प्रक्रिया बताई
जोधपुर। राजकीय कन्या महाविद्यालय सूरसागर में निर्वाचन साक्षरता क्लब के तत्वावधान में नये मतदाताओं के पंजीकरण हेतु ईएलसी क्लस्टर कैम्प का आयोजन किया गया।
स्थानीय बीएलओ राजेश दत्त जोशी एवं महेंद्र सिंह राजपुरोहित ने छात्राओं को वोटर आईडी बनवाने की ऑफलाइन प्रक्रिया एवं ऑनलाइन मोबाइल में वोटर हेल्प एप से बनवाने की प्रक्रिया के बारे में बताया। छात्राओं को अपने गली मोहल्ला, आसपास में सभी को इस बात की जानकारी दें कि 1 अक्टूबर 2023 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवा अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु मतदाता पंजीकरण आवश्यक रुप से करावें। प्राचार्य डॉ. अरुण व्यास ने विद्यार्थियों को मताधिकार का प्रयोग करने हेतु मतदाता पंजीकरण हेतु प्रेरित किया एवं बताया कि मतदाता पंजीकरण अपने संबंधित बूथ के बीएलओ के माध्यम से भी करवाया जा सकता है। ईएलसी प्रभारी भाग्यश्री दमाच्या एवं डॉ. अलका बोहरा ने कार्यक्रम का संचालन किया।