पत्रकार प्रकाश राठौड़ को मिला राष्ट्रीय समाज गौरव सम्मान
सोजत की 8 प्रतिभाओं सहित देशभर की 70 हस्तियों का हुआ सम्मान
रिपोर्टर आमिर रज़ा खान
सोजत। समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 7वां राष्ट्रीय गौरव प्रतिष्ठा सम्मान समारोह नोएडा (दिल्ली) स्थित पीआईआईटी इंस्टीट्यूट में धूमधाम से संपन्न हुआ। इस गरिमामयी आयोजन में सोजत के बहुमुखी प्रतिभा के धनी वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी प्रकाश राठौड़ को उनके सामाजिक योगदान के लिए राष्ट्रीय समाज गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।
उन्हें यह सम्मान प्रशस्ति पत्र (फ्रेम जड़ित) व स्मृति डायरी भेंट कर प्रदान किया गया। समारोह में देशभर की 70 विशिष्ट प्रतिभाओं के साथ सोजत की 8 प्रतिभाओं का भी सम्मान हुआ। सोजत लौटने पर इन सभी प्रतिभाओं का भव्य स्वागत कर बहुमान किया गया।
मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर बच्चू सिंह ने कहा, “फेडरेशन द्वारा राष्ट्रभर की विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित करना अत्यंत सराहनीय पहल है।”
विशिष्ट अतिथि, भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय के संयुक्त निदेशक रविंद्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि “मनुष्य जीवन की सार्थकता परोपकार में है। समाज उत्थान में योगदान देना ही व्यक्तित्व की विशिष्टता है।”
संरक्षक भरत सिंह ने इस मंच को देशभर की प्रतिभाओं को जोड़ने वाला मंच बताया, वहीं फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र बच्चन ने कहा कि संस्था वर्ष 2021 से लगातार देशभर की विशिष्ट प्रतिभाओं को दो बार—फरवरी (स्थापना दिवस) और अगस्त में सम्मानित कर रही है, जिससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती है।
सम्मानित सोजत प्रतिभाएं :
प्रकाश राठौड़ (पत्रकार एवं समाजसेवी)
डॉ. रशीद अहमद गौरी
रामस्वरूप भटनागर (फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष)
वीणा गुप्ता
ताराचंद सैनी
करणसिंह मोयल
अजय कुमार जोशी
पारसमल सिंगाड़िया
हेरम्भ भारद्वाज
अन्य प्रमुख सम्मानित प्रतिभाएं:
डॉ. इंदुमति सरकार – नई दिल्ली
डॉ. विद्या भूषण श्रीवास्तव – बिहार
अरुण कुमार सागर – नोएडा
अभिजीत कुमार – नई दिल्ली
सुनील कुमार तिवारी – कानपुर
पियूष गोयल – नोएडा
राकेश वशिष्ठ – जोधपुर
और अन्य राष्ट्रीय स्तर की 70 प्रतिभाएं प्रकाश राठौड़ को यह सम्मान मिलने पर सोजत के पत्रकारिता, सामाजिक व साहित्यिक जगत में हर्ष का माहौल है।
स्थानीय संस्थाओं, समाजसेवियों एवं नागरिकों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।