त्योहारों को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील
सीएलजी बैठक आयोजित
सोजत। पुलिस चौकी परिसर में सोमवार देर सायं सिविल लॉयन ग्रुप (सीएलजी) की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता उपखंड अधिकारी मासिंगाराम जांगिड़ ने की। बैठक में आगामी कजली तीज, नागपंचमी, उबछठ, स्वतंत्रता दिवस, कृष्ण जन्माष्टमी, गोगानवमी, गणेश चतुर्थी सहित कई धार्मिक और सामाजिक त्योहारों को शांति, सद्भाव एवं भाईचारे के साथ मनाने पर चर्चा की गई।
उपखंड अधिकारी जांगिड़ ने सभी से धार्मिक पर्वों को उत्साहपूर्वक लेकिन संयमित और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य सभी समुदायों के बीच शांति व समरसता बनाए रखना है।
पुलिस उपअधीक्षक जेठूसिंह करनोत ने कहा कि आमजन प्रशासन का सहयोग करें और विशेषकर सोशल मीडिया पर भ्रामक संदेश या अफवाहें न फैलाएं, जिससे किसी की भावनाएं आहत न हों।
थानाप्रभारी देवीदान बारहठ ने कहा कि सभी त्योहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने सुरक्षा, यातायात व सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा जताई।
बैठक में बेसहारा मवेशियों को पकड़ने, सड़क पर अव्यवस्थित वाहन पार्किंग, अतिक्रमण हटाने, सड़क रोशनी (रोड लाइट) की व्यवस्था सुधारने और यातायात प्रबंधन जैसे कई स्थानीय मुद्दों पर भी गंभीर चर्चा हुई।
उपस्थित प्रमुख सदस्य:
एएसआई कानाराम सीरवी, शफी मोहम्मद, किशोर कुमार कच्छवाह, जेठूसिंह, कन्हैयालाल गुप्ता, मोहम्मद इंसाफ सिपाही, सैय्यद साजिद अली, बाबुखां मेहर, प्रभुलाल रांगी, मनीष राठी, पदमचंद टांक, अब्दुल गनी तजाक, यासीन छीपा, जमील रहमान कादरी, कैलाश चांवला, सद्दाम हुसैन, अधिवक्ता गजेन्द्र गहलोत, हरिकिशन टांक, पपसा सिलावट, फिरोज छीपा, ओमप्रकाश मोदी, शाहबाज खान सहित अनेक गणमान्य नागरिक, समाजसेवी व सीएलजी सदस्य मौजूद रहे।