वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. रशीद गौरी को मिला राष्ट्रीय साहित्य गौरव सम्मान 2025

रिपोर्टर आमिर रज़ा खान

सोजत । समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया (SKFI) द्वारा आयोजित 7वें राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह में देशभर की 72 विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस गरिमामयी आयोजन में सोजत शहर के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. रशीद गौरी को उनके साहित्यिक, सामाजिक एवं शैक्षिक योगदान के लिए राष्ट्रीय साहित्य गौरव सम्मान – 2025 से सम्मानित किया गया।

समारोह की अध्यक्षता गौतम बुद्ध नगर के एडीएम बच्चू सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं रसायन मंत्रालय के संयुक्त निदेशक श्री रविंद्र कुमार (IAS) एवं SKFI के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र बच्चन उपस्थित रहे। इनके करकमलों से डॉ. गौरी को यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों के रूप में पीआईआईटी के निदेशक प्रो. डॉ. भरत सिंह, SKFI के महानिदेशक अशोक कुमार, शिक्षाविद अजीत सिंह बैसला, डॉ. भूदेव सिंह, समाजसेवी अमृता मौर्य, तथा कुमाऊं विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. डॉ. बी. एस. राजपूत मौजूद रहे। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं वंदे मातरम से हुआ, तथा समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस अवसर पर डॉ. जितेंद्र बच्चन और डॉ. भरत सिंह ने सभी सम्मानित प्रतिभाओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। डॉ. गौरी को सम्मानित किए जाने पर सोजत शहर में हर्ष की लहर दौड़ गई। शहर की कई साहित्यिक, सामाजिक व शैक्षिक संस्थाओं, साहित्यकारों, समाजसेवियों और नागरिकों ने उन्हें बधाई दी। समारोह में सोजत के ही वरिष्ठ साहित्यकार रामस्वरूप भटनागर, वीणा गुप्ता, ताराचंद सेन (मेहंदी एसोसिएशन अध्यक्ष), प्रकाश राठौड़ (पत्रकार), अजय जोशी, करणसिंह मोयल (शिक्षाविद), पारसमल सिंगाड़िया, एवं हेरम्भ भारद्वाज को भी SKFI द्वारा सम्मानित किया गया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button