हाकिम मारवाड़ के जन्मदिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित
जोधपुर। कांग्रेस युवा नेता हाकिम खान मारवाड़ के जन्मदिन पर अनेक सामाजिक कार्य सहित रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। हाकिम खान मारवाड़ ने प्रातः कल्पना चावला पार्क में मोहल्ले वासियों के साथ पौधारोपण किया और फिर उनके चाहने वालों ने जगह-जगह केक काटकर उनको बधाई प्रेषित की।
हाकिम खान ने सायं चार बजे अपना घर आश्रम में केक काटा और आश्रम में सभी को भोजन करवाया। उसके बाद कारवां गार्डन में झलक द मारवाड़ फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं ने पूरे जोश के साथ रक्तदान किया। हाकिम खान मारवाड़ को जन्मदिवस की बधाई देने के लिए कांग्रेस और भाजपा के कई नेताओं ने शिरकत की। इस अवसर पर राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह सोलंकी, मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष एम.डी. चोबदार, प्रदेश कांग्रेस सचिव अनिल टाटिया, महापौर कुन्ती परिहार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सलीम खान, नरेश जोशी, समाजसेवी जफर खान मारवाड़, सुपारस भंडारी, प्रो. अयूब खान, मगेंद्र बन्ना, मोहम्मद रफीक कारवां, शहाबुद्दीन खान, पन्नालाल कच्छवाह, प्रीतम शर्मा, डॉ. आदम सिसोदिया, रामनिवास बुधनगर, संजय गौड़, इलियास मोहम्मद, वसीम अहमद, एजाज राज, हरीश जोशी आदि सभी उपस्थित रहे। सभी ने सामाजिक कार्य करने पर हाकिम खान मारवाड़ के उज्जवल भविष्य की कामना की।