विधायक लोढा ने 8 सडकों के लिए 10 करोड 45 लाख रूपए की लागत के शिलान्याय एवं लोकार्पण किया

सिरोही। मुख्यमंत्री सलाहकार विधायंक संयम लोढा ने शुक्रवार को 8 सडकों के 10 करोड 45 लाख रूपए की लागत के संबंधित ग्राम गोयली, भूतगांव, बरलूट, बवली, सिलोईया, सरतरा, ममावली एवं मांकरोडा में समारोह आयोजित कर लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस मौके पर विधायक संयम लोढा ने कहा कि प्रदेश में सुगम और सुरक्षित आवागमन के लिए प्रतिबद्व राज्य सरकार द्वारा सडकों के उन्नयन कार्य कराए जा रहें है, जिससे सडक दुर्घटनाओं में कमी तो आती है बल्कि समय एवं धन की भी बचत होगी है। उन्होंने कहा कि जिले में 8 सडकों के कार्य में 10 करोड 45 लाख रूपए व्यय होंगे साथ ही उन गांवों का आवागमन सुलभ होगा व मुख्य सडकों से संपर्क जुडेगा। उन्होंने कहा कि कई प्रोजेक्ट एवं नये कार्य पूर्ण होने पर उनका भी लोकार्पण एवं शिलान्यास जल्द ही करवपाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सिरोही- शिवगंज विधान सभा क्षेत्र में विकास कार्यो में कोई कमी नहीं छोडी है तथा शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल, सडक समेत अन्य आधारभूत सुविधाओं में नये आयाम स्थापित किए है, जो आने वाली युवा पीढी के लिए बहुत ही फायदेंमंद रहेंगे। उन्हांेने राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देेते हुए इन क्षेत्रों में हुए विकास कार्यो के बारें में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने वहां स्थानीय ग्रामीणों के अभाव अभियोग भी सुने एवं मौके पर ही समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देश दिए।

इन सडकों का किया शिलान्यास एवं लोकार्पण:- मुख्यमंत्री सलाहकार विधायंक संयम लोढा ने 105 लाख की लागत से गोयली से सारणेश्वरजी महादेव, 70 लाख की लागत से भुतगांव से मंडवारिया तक, 120 लाख की लागत से बरलुट से सारणेश्वर जी महादेव तक, 45 लाख की लागत से बावली से महादेवजी मंदिर तक, 110 लाख की लागत से वराल से सिलोइया तक , 25 लाख की लागत से सरतरा माताजी से भुरिया बाबा मंदिर लोकार्पण स्थान भुरिया बाबा मंदिर तक, 350 लाख की लागत से पुरानी वाडेली से मामावली तक एवं 220 लाख रूपए की लागत से.भाटकडा सिरोही से माकरोडा तक सडक का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button