मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि पर सदाबहार गीतों की श्रद्धांजलि कार्यक्रम आज
सदाबहार गीतों की याद मे 2 अगस्त शाम 7:00 बजे जनाना पार्क मे
जोधपुर। सनसिटी मोहम्मद रफी फाउंडेशन के अध्यक्ष माजिद हुसैन सिंगर ने बताया कि हिंदुस्तान के फिल्मी जगत के सिंगर सम्राट स्वर्गीय मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि पर उनके द्वारा सदाबहार गीतों की याद मे दिनांक 12 अगस्त 2023 वार शनिवार शाम 7:00 बजे जनाना पार्क टाउन हॉल के पास एक शाम मोहम्मद रफी के नाम श्रद्धांजलि कार्यक्रम पेश किया जाएगा। जिसका प्रवेश निशुल्क होगा। अब्दुल जब्बार खान खत्री कार्यक्रम के संयोजक रहेंगे।
मंच संचालन एम एस जई करेंगे। कार्यक्रम की तैयारी पूर्ण कर ली गई है । सभी स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे कार्यक्रम पिछले 15 वर्षों से होता आ रहा है।