परशुराम महादेव पैदल यात्रा का शुभारंभ आज
-एक शाम परशुराम महादेव के नाम भजन संध्या से होगा आगाज
जोधपुर। एक शाम परशुराम महादेव के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन शनिवार को लाल सागर स्थित हनुमानजी के मन्दिर प्रांगण में किया जाएगा।
जोधाणा धर्मार्थ सेवा संस्थान, जोधपुर द्वारा आयोजित होने वाली परशुराम महादेव पैदल यात्रा के शुभारंभ पर आयोजित होने वाली इस भजन संध्या की सभी तैयारियों पूरी कर ली गई है। इस यात्रा का शुभारंभ शनिवार, 12 अगस्त को बनावतो का बेरा से होगा। यह यात्रा लालसागर स्थित हनुमानजी के मन्दिर पहुंच कर रात्रि विश्राम के लिए पड़ाव डालेगी। प्रथम पड़ाव के चलते यहां विशाल भजन संध्या का आयोजन रखा गया है।
जयसिंह कच्छावाहा ने बताया कि इस भजन संध्या में राजस्थान के जाने माने कलाकार प्रकाश माली, महेन्द्र सिंह राठौड़। मोईनुद्दीन मनचला, ओम आचार्य, दीपक पंवार, महेन्द्र पंवार, विक्की मनचला सहित नामीगिरामी गायक कलाकार भजनों की सरिता प्रवाहित करेंगे। इसके बाद रविवार,13 अगस्त को तड़के यात्री जोधपुर से प्रस्थान करेंगे।
कच्छवाहा ने बताया कि भगवान परशुराम महादेव पैदल यात्रियों के लिए रहने तथा खानेपीने की व्यवस्था संस्थान द्वारा की जाएगी।
कच्छवाह ने बताया कि ये पैदल संघ 12 अगस्त को रात्रि 8 बजे लाल सागर मंडोर जोधपुर में भजन संध्या के बाद सुबह 4 बजे रवाना होगा। 13 को कुड़ी, 14 को रोहट में रात्रि विश्राम करते हुए 15 को पाली पहुंचेगा। इसके बाद 16 को गुंदोज, 17 को ढोला, 18 को रानी, 19 को सादड़ी व 20 को कुंडधाम में रात्रि विश्राम करते हुए 21 अगस्त को परशुराम महादेव के दर्शन के बाद संपन्न होगा। रात्रि विश्राम के दौरान भजन संध्या होगी। पाली में 15 अगस्त को स्थानीय निवासियों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा।