जैसलमेर विधायक रूपाराम ने ग्रामीण क्षेत्र का किया दौरा
ग्राम पंचायत काणौद व मोहनगढ़ में की जन सुनवाई
जैसलमेर। विधायक रूपाराम ने ग्रामीण क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने अपने दौरे में ग्राम पंचायत काणौद व मोहनगढ़ में मुख्य कोटडी राजपूत समाज, काणौद, रावणा राजपूत हाथीसिंह का सभाभवन, काणौद, मेघवाल समाज का सभाभवन, काणौद, बैलदारांे की ढाणी, काणौद, कबीराराम बैलदारो की ढाणी, काणौद, मोतीखां की ढाणी, मण्डाउ, मगंनियारो का वास, काणौद, जेठूसिंह का सभाभवन, बिरमा काणौद, हुकमसिंह का सभाभवन, विरमा काणौद, जोगियो का वास, विरमा काणौद, दर्जीयों का सभाभवन, विरमा काणौद, मेघवालों का सभाभवन, विरमा काणौद, दईयांे राजपूत समाज का सभाभवन, विरमा काणौद, मगंनियारो का वास, विरमा काणौद, हेमाराम बैलदारो की ढाणी, विरमा काणौद, कल्याणरामजी का वास, विरमा काणौद, मुख्य कोटडी राजपूत समाज, आयता, मेघवाल समाज रामदेव मंदिर, आयता, मंगनियारो का वास, आयता, देउंगा की ढाणी, आयता, पांचू खां की ढाणी खारड़ी, मोहनगढ़, गोदारा की ढाणी, खारड़ी मोहनगढ, माले खां की ढाणी, खारड़ी मोहनगढ़, इघन खां की ढाणी, खारड़ी मोहनगढ़,़ दोसे खां की ढाणी, खारड़ी मोहनगढ़, कासम खां की ढाणी, खारड़ी मोहनगढ़ इत्यादि स्थानों पर जनसुनवाई करते हुये विभिन्न जन समस्याएं सुनी एवं उनका निस्तारण करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों कर्मचारियों को आदेषित किया।
इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों व आम अवाम से रूबरू होकर राज्य सरकार की विभिन्न योजनाएं-मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, पालनहार योजना, पषु बीमा योजना सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर लाभ अर्जित करने की बात कही। इस दौरान साथ में सवाईसिंह, हाथीसिंह, खाखूराम, भैराराम, गुलामखां, गाजी खां, भोमसिंह, अभयसिंह, चूतरनाथ, मोहनलालजी, आसूसिंह, कोजे खां, सोनाराम, कल्याणराम, सगतसिह, आसाराम, गुलामखां, सावलसिंह सरपंच, हलीम खां, लेखराम गोदारा, बली मोहम्मद खां, गाजी खां, दोस्त अली, कासम खां सहित अन्य उपस्थित थे।