हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक कव्वाली व सम्मान समारोह 6 अगस्त को

शहीदाने करबला की याद में कव्वाली व सम्मान समारोह 6 को पोस्टर विमोचन

जोधपुर। शहीदाने करबला की याद में कव्वाली प्रोग्राम एवं सम्मान समारोह (हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक) 6 अगस्त रविवार को आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर लखारा बाजार में पोस्टर विमोचन किया गया।
मीडिया प्रभारी गुलाम मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया कि शहीदाने करबला की याद में कव्वाली प्रोग्राम एवं सम्मान समारोह (हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक) 6 अगस्त 2023 रविवार को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक स्थान ख्वाजा हब्बीबुल्लाह बुखारी (र.अ.) मण्डोर चौक, जोधपुर में बड़ी शौनों शौकत व एहतराम के साथ मनाया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर लाखारा बाजार में मंगलवार रात्रि को पोस्टर का विमोचन मुख्य अतिथि रामसा भंसाली, पार्षद शाहीन अंसारी, पार्षद हसन खान, रफीक अंसारी सहित गणमान्य नागरिकों द्वारा किया गया।
मीडिया प्रभारी गुलाम मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान कव्वाल इरफान तुफैल एण्ड पार्टी द्वारा इमाम हुसैन की शान में कव्वालिया पेश की जाएगी। कार्यक्रम में मीरे मजलिस पीर नजमुद्दीन सुलेमानी चिश्ती अल फारूकी शहजादा हजरत ख्वाजा मख्दूम अब्दुल लतीफ शाह, मेहमाने खुशुशी केदाररामदेव जी गद्दीनशील हजरत मुनीर शाह बाबा (रेडार) एवं  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  कुन्ती देवड़ा परिहार (महापौर उत्तर), मनीषा पंवार शहर विधायक, राजेन्द्र सोलंकी (राज्य पशुधन मंत्री), सलीम खान (जिला अध्यक्ष उत्तर ), अब्दुल करीम जॉनी (उप-महापौर उत्तर ), अख्तर खान सिन्धी (ब्लॉक अध्यक्ष सर्राफा बाजार), छोटू उस्ताद मनोनीत पार्षद, पार्षद इरफान बेली, राम सा भंसाली, पार्षद मो. असलम खान, पार्षद शेर मोहम्मद, पार्षद शाहिन रफीक अंसारी, पार्षद मनीष लोढ़ा पार्षद हसन खान, मो. रियाज मुल्लाजी (महाराजा बैण्ड), अब्दुल मजीद बैलिम, अब्दुल रशीद बैलिम राजू भाई रंगरेज (पगड़ी साफा), राजू भाई (शबाना ट्रेवल्स), राज मोहम्मद खान, रमेश सैन आदि शिरकत करेंगे।
इस दौरान खादिम अकरम शाह (हजरत मुनीर शाह बाबा, रेडार) मो. रमजान (राजू भाई), निशां बॉक्स मेकर्स, बुन्दु भाई अब्बासी (रेल्वे), मोहम्मद सलीम (बाबूलाला), अब्दुल खान मिस्त्री, मोहम्मद हारून रेडार कमेटी, शाकिर खान (पप्सा), मोहम्मद आशिक खान, शाहाबुद्दीन भाई पेन्टर, मोहम्मद आमीन, पेन्टर मोहम्मद इन्साफ सुलेमानी आदि समस्त रेडार स्टाफसभी कार्यकर्ता व सदस्यगण मौजूद थे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button