आगे बढता सिरोही, बदलता सिरोही इसी लक्ष्य के साथ कर रहे है कार्य : संयम लोढा
लोढा ने बाबा रामदेव सेवा समिति को नि:शुल्क पट्टा वितरित किया
सिरोही। विधायक संयम लोढा ने कहां कि सिरोही हेरीटेज सिटी है। सिरोही आगे कैसे बढेगा, सिरोही को ऊंचा उठाने का क्या तरीका हो सकता है, उस पर हम काम कर रहे है। सिरोही शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ रहा है। सिरोही का वाडा खेडा को आगे विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है। आने वाले समय में यहां सफारी शुरू करने का लक्ष्य है। पर्यटन की दृष्टि से सिरोही को आर्कषण का केन्द्र बनायेगे। कुछ गार्डन भी विकसित कर रहे है, उसी प्रक्रिया पर हम कार्य कर रहे है। आगे बढता सिरोही, बदलता सिरोही इसी लक्ष्य के साथ आगे बढ रहे है। लोढा गोयली चौराहे पर स्थित बाबा रामदेव मंदिर परिसर में बाबा रामदेव सेवा समिति को नगरपरिषद् द्वारा दिये गये पटटा वितरित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
विधायक संयम लोढा ने कहां कि लगन, सहयोग, सेवा से बाबा रामदेव तीर्थ का निर्माण हुआ है। भादरवा माह में अनेक श्रद्वालुओं यहां दर्शन करने आते है। 24 साल से इस मंदिर ने युवाओं को धार्मिक संस्थान से जोडने का सराहनीय कार्य किया है। व्यक्ति की पूजा नही होती है, काम करने वालो की पूजा होती है। सूर्य सुबह निकलता है, चंद्रमा रात को निकलता है ये हम सभी में कोई फर्क नही करता सभी को बराबर की रोशनी देता है। लोगो ने जन्म और धर्म के आधार पर व्यक्ति को छोटा मानना शुरू किया लेकिन बाबा रामदेवजी थे जिन्होने वापस हमे बताया कि सभी प्राणी एक है। कोई भी बडा छोटा नही होता है।
लोढा ने कहां कि विधायक पहली बार बना था तब भी सिरोही शिवगंज के मंदिरों के पट्टे मेरे हाथ से वितरित किये। जब कठिन समय में था, विपत्ति में था सडक पर था, आप लोगो ने तो सहारा दिया ही है, बाबा रामदेव मंदिर ने भी मुझे सहारा दिया था। बाबा रामदेव मंदिर सभी के लिए धार्मिक प्रेरणा का वाहक बना है। विधायक संयम लोढा ने सभी की उपस्थिति में बाबा रामदेव सेवा समिति को नि:शुल्क पट्टा वितरित किया। इस अवसर पर सभापति महेन्द्र कुमार मेवाडा, उप सभापति जितेन्द्र सिंघी, नगर अध्यक्ष कांग्रेस प्रकाश प्रजापति समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल पटेल, भूपत देसाई, मोहन माली, भीमाराम मेघवाल, शंकरलाल माली, बाबूलाल माली, मीरा कंवर राठौड, चुन्नीलाल पटेल सहित समाज के अन्य लोग उपस्थित थे।