सीआरपीएफ में योगाभ्यास का आयोजन

जोधपुर। केंद्रीय संचार ब्यूरो एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त तत्वावधान में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में सीआरपीएफ में योगाभ्यास का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के पुलिस उपमहानिरीक्षक अशोक स्वामी ने कहा कि योग से जीवन को सभी स्वस्थ रख सकते हैं। योगाभ्यास के निरंतर अभ्यास से स्वस्थ व तंदुरुस्त रहा जा सकता है। इस अवसर पर मीडिया एवं संचार अधिकारी श्री आशीष वर्मा ने कहा कि योग व सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को सभी मिलकर जन-जन तक पहुंचाएं जिससे जरूरतमन्द को लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर योग प्रशिक्षक प्रमोद कुमार, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के योग शिक्षक छीतरमल जाखड़, किशन लाल द्वारा प्रोटोकॉल के अभ्यास में ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन और शलभासन, भुजंगासन और सेतुबंध आसन एवं पवनमुक्तासन के अभ्यास कराए गए और कुंडलिनी जागरण के लिए सुषुप्त अष्ठ चक्र सिद्धि ध्यान योग की क्रियाएं करवाई गई। इस अवसर पर कमांडेंट हरिन्दर कुमार, डिप्टी कमांडेंट श्री सतेन्द्र पाल, विश्वास सहरमा, सहायक कमांडेंट श्रीमती विजयलक्ष्मी, चन्दन कुमार, विजय दीप पासवान सहित लगभग 400 अधिकारी कर्मचारीगण व जवानों ने भाग लिया। इस अवसर पर मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की साथ ही विजेताओं को पुरस्कृत किया तथा केंद्र सरकार की उपलब्धियां पर आधारित प्रचार सामग्री व कैप भी वितरण की गई।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button