अंसारी ने हाथी संग सूर्य नमस्कार करके योग दिवस मनाया
जोधपुर के सभी पत्रकारों ऋषि जिम प्रताप नगर ज्वाइन करने पर 50 प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी।
जोधपुर। विश्व योग दिवस पर सूर्यनगरी के जाने माने फिटनेश एक्सपर्ट नौशाद अंसारी ने हाथी के संग सूर्य नमस्कार करके योग दिवस मनाया।
फिटनेश एक्सपर्ट नौशाद अंसारी ने बताया कि विश्व योग दिवस पर शहर के लोगों ने अलग-अलग तरीके योग करके योग दिवस मनाया। वहीं हाथी के संग सूर्य नमस्कार करके फिटनेश एक्सपर्ट नौशाद अंसारी योग दिवस मनाया और जंगलों के जानवरों को बचाने की प्रेरणा दी। फिटनेश एक्सपर्ट नौशाद अंसारी सभी को योग करके फिट रहने का सन्देश दिया। योग दिवस उन्होंने कहा कि जोधपुर के सभी पत्रकार भाईयों फिट रहने के लिए ऋषि जिम प्रताप नगर ज्वाइन करने पर संस्थान का आई कार्ड दिखाने पर 50 प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी। यह छूट जोधपुर के सभी पत्रकारों के लिए लागू होगी।