स्व. जालमसिंह जी महेचा स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित

– रक्तदान शिविर में करीब 490 लोगों ने उत्साह से रक्तदान किया

जोधपुर। सालासर सेवा संस्थान द्वारा भव्य रक्तदान शिविर मारवाड़ के समाजसेवी राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित स्व. जालमसिंह जी महेचा पुलिस उप अधीक्षक (डीवाईएसपी) की स्मृति में थैलेसीमिया पीडि़त बच्चों के लिए रक्तदान दिवस व फादर डे उपलक्ष्य  पर भव्य रक्तदान शिविर में करीब 490 रक्तदाताओं ने उत्साह से रक्तदान किया।
सालासर सेवा संस्थान के अध्यक्ष अरविन्द कच्छवाह और चैनसिंह महेचा अतिक्ति उपायुक्त यातायात पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को सिद्धार्थ इन्टरनेशनल, कायलाना चौराहा के पास सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक सालासर सेवा संस्थान द्वारा भव्य रक्तदान शिविर मारवाड़ के समाजसेवी राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित स्व. जालमसिंह जी महेचा पुलिस उप अधीक्षक (डीवाईएसपी) की स्मृति में थैलेसीमिया पीडि़त बच्चों के लिए रक्तदाता दिवस व फादर डे उपलक्ष्य में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदिान शिविर में करीब 490 रक्तदाओं ने उत्साह से रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर के दौरान मीडिया प्रभारी प्रमोद परिहार एवं बोराराम चौधरी ने बताया कि इस मौके पर जोधपुर के सभी अतिथियों व  सामाजिक सरोकार के उत्कृष्ठ कार्य करने वाले सभी  चिकित्साकर्मीयों, पुलिसकर्मियों व रक्तदाताओं का सम्मान किया गया। इस दौरान सभी रक्त देने सभी रक्तदाताओं का प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। रक्तदान शिविर के दौरान रोठरी क्लब ब्लड बैंक, उम्मेद अस्पताल ब्लड बैंक, महात्मा गाँधी अस्पताल ब्लड बैंक सभी स्टॉफ का सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया।
सालासर सेवा संस्थान के अध्यक्ष अरविंद कच्छवाह और सहभागी चैन सिंह महेचा अतिरिक्त उपायुक्त यातायात पुलिस ने बताया पशुधन विकास बोर्ड अध्यक्ष राजेंद्रसिंह सोलंकी, समाजसेवी जसवंतसिंह कच्छवाह,  श्री रविदत्त गौड़ पुलिस आयुक्त जोधपुर , शंकरलाल परिहार, नरेन्द्रसिंह कच्छवाह, पूर्व विधायक समरजीतसिंह, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल दिलीप कच्छवाह, डॉक्टर कर्नल महेंद्रसिंह देवड़ा, विकास राजपुरोहित, डॉक्टर रामगोयल, डॉक्टर राकेश कर्णावट, डॉक्टर विजय बालानी, डॉक्टर शिवप्रकाश राठौड़, सीएमएचओ डॉक्टर जितेंद्र पुरोहित, हनुमानसिंह खांगटा,  नरेश जोशी, हुक्माराम परिहार, सीनियर एडवोकेट आनन्द पुरोहित, सुरेंद्रसिंह चौहान, एडवोकेट हस्तीमल सारस्वत, एडवोकेट अनिल बच्छावत, दिनेश कानूगो, कमलेश गहलोत, सुगनलाल परिहार, गुमान साँखला, जसंवतसिंह बालोत, पदम जैन, जे.एम. बूब,  एसीपी मण्डोर पीयूष कविया, एसीपी शिवनारायण चौधरी, एसीपी अंशु जैन, एसीपी नूर मोहम्मद,  श्री अनिल शर्मा एसीपी , भैरूसिंह परिहार, रेपीडो के सिटी हैड अभिषेक चारण, मनीष सोलंकी, हरीश साँखला, मुकेश पालीवाल, निर्मल राव, स्वरूप जोशी, कुलदीप सुथार, बोराराम, राजू मांजू, हिमांशु साँखला, सुमेरसिंह गहलोत, जसंवत सोलंकी, पंकज देवड़ा, महेश गहलोत, जेठाराम सोलंकी, चेतन गहलोत, राकेश गहलोत, प्रभात मेहरा, ताराचंद कच्छवाह, पन्नालाल कच्छवाह, लाखाराम साँखला, प्रकाश गहलोत, टीकम साँखला,  समस्त थानाधिकारी, यातायात पुलिस अधिकारी, चिकित्साकर्मी एवं सालासर सेवा संस्थान के समस्त कार्यकर्ताओं ने रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाया। रक्तदान शिविर के दौरान सभी पत्रकार साथियों सराहनीय सहयोग रहा है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button