भाजपा मंडल अध्यक्षो पर भड़के केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी
लाभार्थी सम्मेलन में पदाधिकारियों को लगाई फटकार
जैसलमेर (घेवर सिंह राठौड़)।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर भाजपा द्वारा लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन देशभर में किया जा रहा है जिसके चलते सरहदी जिले जैसलमेर में भी लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन सोमवार को आयोजित हुआ। जिसके मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी रहे। इस दौरान मोदी सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों को गिनाया गया वहीं वे लाभार्थियों से भी रूबरू हुए। वहीं भाजपा के कार्यकर्ताओं में आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने का मंत्री ने मंत्र भी दिया।
इस दौरान मंत्री मंडल अध्यक्षो पर भी बरसे मंत्री ने जब मंडल अध्यक्षों से जानकारी ली कि वह अपने क्षेत्र से कितने सदस्य लेकर के आया है तो इसको लेकर के मंडल अध्यक्ष जहां अनुपस्थित दिखे वहीं जिन उपस्थित अध्यक्षों से जानकारी ली गई वह आंकड़े नहीं बता पाए। जिसको लेकर के मंत्री ने कहा कि ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिम्मेदारी के प्रति सचेत रहे तभी जाकर के 2023 के विजन में हम सफल हो पाएंगे।
बता दें कि मंत्री के सवाल पर कई मंडल पदाधिकारी ऐसे भी सामने आए जिनको यह तक नहीं पता कि उनके पास कौन सा पद है और वह किस पद पर कार्य कर रहे हैं। ऐसी व्यवस्था देख मंत्री ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की वहीं जिलाध्यक्ष को इस संबंध में शिकायत भी की। इस दौरान मंत्री पत्रकारों से मोबाइल बंद करने को भी वीडियो में कहते दिखे।