बालेसर तहसील में 3 तथा लोहावट तहसील में 2 नवीन राजस्व ग्राम बने
जोधपुर। राज्य सरकार ने जोधपुर जिले में 5 नवीन राजस्व ग्राम घोषित किए है।
इनसे संबंधित मूल/ नवीन राजस्व ग्रामों की पृथक-पृथक जमाबंदी खसरा नम्बर एवं नक्शे/अभिलेखों के परिशोधन कार्य के लिए संबंधित तहसीलदारों को अधिकृत किया जाकर निर्देशित किया गया है कि इन कार्यो का निष्पादन कराएं।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता द्वारा जारी आदेश के अनुसार बालेसर तहसील के मूल राजस्व ग्राम विजयनगर व खुडियाला से लगते हुए मजरों/ढाणियों खींवसर, देवासीनगर व कृष्णनगर को नवीन राजस्व गांव बनाया गया।
इसी प्रकार लोहावट तहसील के मूल राजस्व ग्राम कस्वानगर से लगते हुए मजरों/ ढांणियों सूर्यनगरी व अयोध्या नगर को नवीन राजस्व ग्राम बनाया गया है। अब मूल एवं नवीन राजस्व ग्रामों के अभिलेखों का अलग-अलग संधारण किया जाएगा।