मैरिंगो सिम्स हॉस्पिटल ने डॉ. के.सी. मेहता के साथ साझेदारी कर ऑर्थोपेडिक सेवाओं को दी नई ऊंचाई

जोधपुर में 360 नी क्लिनिक का शुभारंभ किया

जोधपुर। मैरिंगो सिम्स हॉस्पिटल, अहमदाबाद और चंद्रा नी क्लिनिक के संयुक्त तत्वावधान में जोधपुर में 360 नी क्लिनिक का शुभारंभ शनिवार, 2 अगस्त को होटल श्रीराम इंटरनेशनल, रेजीडेंसी रोड पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर विश्व प्रसिद्ध नी रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. के.सी. मेहता की टीम में औपचारिक भागीदारी की घोषणा की गई।

डॉ. मेहता, जिन्हें नी जॉइंट डिज़ाइन करने के लिए अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर सहित कई देशों में 10 से अधिक अंतरराष्ट्रीय पेटेंट प्राप्त हैं, अब मैरिंगो सिम्स की मेडिकल टीम के हिस्से बन गए हैं। उनकी यह भागीदारी राजस्थान में जॉइंट रिप्लेसमेंट चिकित्सा के लिए एक नया अध्याय साबित होगी।

डॉ. मेहता को कुसिएट-रिटेनिंग हाई-फ्लैक्स तकनीक के अग्रणी वैश्विक विशेषज्ञ के रूप में जाना जाता है, जो बेहतर मोबिलिटी और तेज़ रिकवरी सुनिश्चित करती है। हाल ही में उन्हें पश्चिम भारत में एडवांस्ड *BPK-5 सिरेमिक नी* इम्प्लांट करने वाले पहले सर्जन के रूप में भी मान्यता प्राप्त हुई है।

360° नी क्लिनिक** का उद्देश्य एक ही स्थान पर घुटनों और जोड़ों से जुड़ी सभी समस्याओं का सम्पूर्ण समाधान प्रदान करना है। इस क्लिनिक में बिना पोस्ट-ऑपरेटिव फिजियोथेरेपी के हज़ारों सफल नी रिप्लेसमेंट सर्जरी डॉ. मेहता की तकनीक की सफलता को दर्शाते हैं।

डॉ. मेहता ने 25 से अधिक देशों के मरीज़ों का सफल इलाज किया है और वह लंदन, लिवरपूल व भारत के कई प्रमुख अस्पतालों में सेवा दे चुके हैं। अपने चिकित्सीय योगदान के साथ-साथ वे एक समर्पित समाजसेवी भी हैं, जो अपने पिता श्री चंद्रशंकर मेहता की स्मृति में स्थापित ट्रस्ट के माध्यम से स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत हैं।

डॉ. मेहता ने प्रेस वार्ता में कहा कि “हमारी तकनीक मरीजों को बिना फिजियोथेरेपी के ही बेहतर जीवन जीने में सक्षम बनाती है। संक्रमण दर भी विश्व में सबसे कम है।”

जोधपुर में स्थापित हुआ यह क्लिनिक अब राजस्थान ही नहीं, पूरे एशिया-पेसिफिक क्षेत्र में आधुनिक ऑर्थोपेडिक उपचार का केंद्र बनकर उभरेगा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button