राशन डीलरों के चयन हेतु तहसीलवार साक्षात्कार 27 से 30 तक
जोधपुर। उचित मूल्य की दुकानों के लिए प्राप्त आवेदकों के चयन के लिए तहसील वार साक्षात्कार 27 से 30 सितंबर तक जिला परिषद स्थित जिला रसद अधिकारी (द्वितीय) कार्यालय में होगा।
जिला रसद अधिकारी (द्वितीय) अश्विनी गुर्जर ने बताया कि 27 सितंबर को तहसील सेखाला व बालेसर के लिए प्रातः 11 बजे तथा तहसील बाप व फलोदी के लिए दोपहर 2 बजे साक्षात्कार होंगे। इसी प्रकार 28 सितंबर को तहसील लोहावट व आउ के लिए प्रातः11 बजे तथा तहसील देचू व सेतरावा के लिए दोपहर 2 बजे, 29 सितंबर को तहसील पीपाड़ शहर के लिए प्रातः 11 बजे तथा तहसील बिलाड़ा व भोपालगढ के लिए दोपहर 2 बजे, 30 सितंबर को प्रातः 11 बजे तहसील ओसियां तथा तहसील तिंवरी के लिए दोपहर 2 बजे साक्षात्कार आयोजित होंगे।